Cricket new rules: ICC ने क्रिकेट के 6 नियमों को बदला, टेस्ट में 60 सेकेंड में ओवर शुरू करना होगा, दो वॉर्निंग के बाद 5 रन कटेंगे [ICC changed 6 rules of cricket, in Tests, the over has to start in 60 seconds, 5 runs will be deducted after two warnings]

0
57

Cricket new rules:

दुबई, एजेंसियां। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में पुरुष क्रिकेट के 6 नियम बदले हैं, ताकि खेल को ज्यादा तेज, निष्पक्ष और रोचक बनाया जा सके। टेस्ट क्रिकेट में ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हो चुके हैं।

Cricket new rules: वनडे और टी-20 में 2 जुलाई से लागू होंगे नये नियमः

सीमित ओवर (वनडे और टी-20) फॉर्मेट में ये नियम 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। ICC ने सभी देशों से नियमों में किए गए बदलावों की जानकारी साझा की है। जानिए, बदले हुए नियमों के बारे मेः

Cricket new rules: क्रिकेट के 6 नियम बदले गएः

  1. टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियमः
    ICC ने टेस्ट क्रिकेट में अब स्टॉप क्लॉक नियम लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत फील्डिंग टीम ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से अधिक देर करती है तो उसे दो बार वॉर्निंग दी जाएगी। इसके बाद भी अगर यह नियम टूटा तो पेनल्टी के तौर पर उसके 5 रन काट लिए जाएंगे। टी-20 और वनडे क्रिकेट में यह नियम एक साल पहले ही लागू हो चुका है।
  2. शॉर्ट रन पर जुर्मानाः
    ICC ने तीनों फॉर्मेट के लिए शॉर्ट रन का नियम भी बदला है। जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पहले 5 रन का जुर्माना लगता था। अब अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए जानबूझकर रन पूरा नहीं करता, तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि वे पिच पर मौजूद दोनों में से किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं। 5 रन के जुर्माना वाला नियम भी लागू रहेगा।
  3. गलती से सलाइवा लगाई तो गेंद नहीं बदलेगीः
    गेंद पर सलाइवा (लार) लगाने पर बैन जारी रहेगा। हालांकि, गलती से सलाइवा लगाने पर बॉल बदलना अनिवार्य नहीं होगा। अंपायर सिर्फ तभी गेंद बदलेंगे, जब उसकी स्थिति में भारी बदलाव हो, जैसे कि गेंद बहुत गीली हो या उसमें एक्स्ट्रा चमक हो।
    यह फैसला अंपायर के विवेक पर निर्भर होगा। अगर उसे लगता है कि गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है तो इसे नहीं बदला जाएगा। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।
  4. कैच रिव्यू में LBW की भी जांच होगीः

ICC ने कैच का नियम भी बदला है। अगर कैच आउट रीव्यू में गलत साबित होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगी हो तो टीवी अंपायर LBW की भी जांच करेंगे। अगर बैटर LBW आउट है तो उसे आउट दे दिया जाएगा। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।

  1. नोबॉल पर कैचः
    सॉफ्ट सिग्नल (अंपायर का लिया रिव्यू) लिया गया है और नो बॉल पर कैच पर सही है तो बल्लेबाजी टीम को नो-बॉल का एक रन एक्स्ट्रा मिलेगा। कैच सही नहीं है तो नो बॉल का एक रन और दौड़कर बनाए गए रन भी मिलेंगे।
    पहले कैच के डाउट होने पर फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर को रैफर करता था और टीवी अंपायर बताता था कि ये नो बॉल थी, तो कैच की जांच नहीं होती थी। लेकिन अब उसकी जांच की जाएगी। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।
  2. ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियम बनाए
    ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम जुलाई से लागू होंगे और इनमें यह स्पष्ट किया गया है कि अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए गए हैं तो पावरप्ले के ओवर भी उसी आधार पर कम कर दिए जाएंगे।

Cricket new rules: नए नियमों के अनुसार…

5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर पावरप्ले होंगे।
6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर पावरप्ले होंगे।
7 ओवर के मैच में 2.1 ओवर पावरप्ले होंगे।
8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर पावरप्ले होंगे।
9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर पावरप्ले होंगे।
10 ओवर के मैच में 3 ओवर पावरप्ले होंगे।
11 ओवर के मैच में 3.2 ओवर पावरप्ले होंगे।
12 ओवर के मैच में 3.4 ओवर पावरप्ले होंगे।
13 ओवर के मैच में 3.5 ओवर पावरप्ले होंगे।
14 ओवर के मैच में 4.1 ओवर पावरप्ले होंगे।
15 ओवर के मैच में 4.3 ओवर पावरप्ले होंगे।
16 ओवर के मैच में 4.5 ओवर पावरप्ले होंगे।

पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रह सकते हैं। ये नियम छोटे टी-20 मैचों को और स्पष्ट और निष्पक्ष बनाने के लिए लागू किए गए हैं।

Cricket new rules: हाल ही में 2 नियम और बदले गए थेः
  1. वनडे में 35 ओवर के बाद बॉल बदलेगी
    ICC ने वनडे क्रिकेट में 35वें ओवर के बाद एक ही नई गेंद के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इससे अब डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकेगी।
  2. बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव के नियम को मंजूरी
    मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव की सिफारिश की थी। ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित था। यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा। ICC ने इसे मंजूरी दे दी है। यह 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट से लागू हो चुका है।

इसे भी पढ़ें

ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को किया बैन, प्लेइंग-11 नियमों का उल्लंघन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here