Snack rescue: जमशेदपुर स्नैक रेस्क्यू टीम ने बचाई हजारों सांपों की जान [Jamshedpur Snake Rescue Team saved the lives of thousands of snakes]

0
19

Snack rescue:

जमशेदपुर। सांप को देखते ही कई लोग उसे मार डालते हैं। ये ठीक बात नहीं। अगर हम सांपों को मारेंगे तो उनकी प्रजातियां खत्म हो जाएगी। उनकी रक्षा करनी चाहिए। यह कहना है जमशेदपुर के स्नैक रेस्क्यूर टीम लीडर छोटू का। वो अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिछले 12 सालों से सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देते हैं।

Snack rescue: हजारों सांपों का रेस्क्यू कर उनकी रक्षा की हैः

आज यह टीम पूरे कोल्हान से सांपों को रेस्क्यू कर दलमा के तराई में छोड़ने का काम कर रही हैं। आज स्नैक रेस्क्यू टीम सांप की लोगों से और लोगों की सांप से रक्षा कर रही है। इससे पर्यावरण में भी संतुलन बना रहेगा। अब तक इन्होंने हजारों सांपों का रेस्क्यू कर उनकी रक्षा की है।

Snack rescue: सांपों को बचाने में महिलाएं भी पीछे नहीः

इस टीम में अब एक महिला सुनीता देवी भी शामिल हो गई हैं। उनका कहना है कि जब हर क्षेत्र में महिला आगे बढ़ रही हैं, तो इस काम में पीछे क्यों रहे।
सुनीता देवी ने कहा कि वे सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ देती हैं। इससे सांपों की लोगों से और इंसानों की सांप से रक्षा होती है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि सांप देख कर डरे नहीं। बल्कि उनकी टीम को सूचना दे। उनकी टीम सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू करेगी।

इसे भी पढ़ें

भारत में सबसे जहरीला सांप कौन सा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here