Thursday, July 31, 2025

जानिए उन मामलों को, जिसने ससुर शिबू सोरेन और बहू सीता सोरेन दोनों की परेशानी बढ़ाई

रांची। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की कांस्टीट्यूशन बेंच के फैसले ने झारखंड में सियासी तौर पर रसूखदार सोरेन परिवार की परेशानी और बढ़ा दी है।

शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी बहू सीता सोरेन दोनों पर रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में मुकदमा चलना तय माना जा रहा है।

शिबू सोरेन फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि सीता सोरेन झारखंड विधानसभा में विधायक।

शिबू सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो के तीन अन्य तत्कालीन सांसदों शैलेंद्र महतो, सूरज मंडल और साइमन मरांडी पर 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को बचाने के लिए रिश्वत लेकर वोट देने का आरोप था, जबकि सीता सोरेन पर 2012 में हुए झारखंड में राज्यसभा चुनाव में एक प्रत्याशी को वोट देने के एवज के रिश्वत लेने का आरोप है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने अहम फैसले में कहा है कि रिश्वत लेकर सदन में वोट देने या सवाल पूछने पर सांसदों या विधायकों को विशेषाधिकार के तहत मुकदमे से छूट नहीं मिलेगी।

यह फैसला सात न्यायाधीशों के कांस्टीट्यूशन बेंच का है, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस ए एस बोपन्ना, एम एम सुंदरेश, पी एस नरसिम्हा, जेबी पारदीवाला, संजय कुमार और मनोज मिश्रा शामिल हैं।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अपना ही 25 साल पुराना फैसला पलटा है। 1998 में जस्टिस पीवी नरसिम्हा ने जो फैसला सुनाया था, उसमें सांसदों और विधायकों को सदन में भाषण देने या वोट के लिए रिश्वत लेने पर मुकदमे से छूट दी गई थी।

पांच जजों की कांस्टीट्यूशन बेंच ने तीन-दो के बहुमत से तय किया था कि ऐसे मामलों में जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

इसी फैसले के बाद शिबू सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो के तीन अन्य तत्कालीन सांसद शैलेंद्र महतो, सूरज मंडल और साइमन मरांडी तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को बचाने के लिए रिश्वत लेकर वोट देने के मामले में चल रहे मुकदमे से बरी हो गए थे।

अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपना ही फैसला पलटने के बाद रिश्वतखोरी मामले में शिबू सोरेन, शैलेंद्र महतो और सूरज मंडल पर नए सिरे से मुकदमा शुरू हो सकता है। इस मामले में आरोपी रहे साइमन मरांडी का कुछ साल पहले निधन हो चुका है।

दरअसल, 1998 के फैसले के बाद यह चैप्टर क्लोज हो गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दुबारा 2019 में मामला तब खुला, जब इसी फैसले का हवाला देते हुए झामुमो विधायक सीता सोरेन ने 2012 के राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग मामले में अपने खिलाफ चल रहे सीबीआई के मुकदमे में राहत की गुहार लगाई। उनका यह दांव उल्टा पड़ गया।

2012 में झारखंड में राज्यसभा का चुनाव हुआ था। इसमें झामुमो की विधायक सीता सोरेन पर आरोप लगा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल को वोट देने के एवज में डेढ़ करोड़ रुपये लिए।

आरोप है कि अग्रवाल से यह पैसा सीता सोरेन के पिता बी माझी ने लिया था। इस मामले की सीबीआई जांच हुई।

जांच के बाद सीता सोरेन के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई। सीता सोरेन ने सीबीआई की ओर से शुरू की गई आपराधिक मुकदमे की कार्रवाई को रद्द करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका लगाई।

हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीता सोरेन की ओर से 1998 के फैसले का हवाला दिया और विशेषाधिकार के तहत मुकदमे से छूट मांगी।

तब सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने इस फैसले पर दोबारा विचार का फैसला करते हुए कहा कि क्या किसी सांसद या विधायक को संसद या विधानसभा में बोलने या वोट के बदले नोट लेने की छूट है? क्या वह ऐसा करके आपराधिक मुकदमे से बचने का दावा कर सकता है?

बहरहाल, अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की कांस्टीट्यूशन बेंच के फैसले के साथ इन सवालों के जवाब मिल गए हैं और इसके साथ ही एक नई नजीर कायम हो गई है।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन की ओर से एसटी-एससी एक्ट में दर्ज केस में ईडी के अफसरों को हाईकोर्ट से राहत

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Children drowned: तीन बच्चों को बचाने गया भाई खुद तालाब में डूबा

Children drowned: पटना, एजेंसियां। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के खुटाहीन पंचायत में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बड़े...

Airlines flight: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस से 25 यात्री घायल, आपात लैंडिंग

Airlines flight: नई दिल्ली, एजेंसियां। सॉल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बुधवार रात गंभीर तूफानी झटकों (turbulence) का...

Malegaon blast case: मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद कोर्ट का फैसला, सभी आरोपी बरी

Malegaon blast case: मुंबई, एजेंसियां। मालेगांव ब्लास्ट केस में 17 साल बाद आज एनआईए की विशेष अदालत ने बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया। 29 सितंबर 2008...

Ghazipur News: गाजीपुर में मोमोज वाले से विवाद, युवक की चाकू से हत्या

Ghazipur News: नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या...

Shama Parveen: कौन है अलकायदा से जुड़ी शमा परवीन, परिजनों से झारखंड पुलिस ने की पूछताछ

Shama Parveen: कोडरमा। अलकायदा से संबंध होने के आरोप में गुजरात से गिरफ्तार शमा परवीन के परिजनों से झारखंड पुलिस ने पूछताछ की है।...

Land reform in Bihar: बिहार में भूमि सुधार महाअभियान: नाम और खाता सुधार के लिए शुरू होगा बड़ा अभियान

Land reform in Bihar: पटना,एजेंसियां। बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक एक विशेष महाअभियान चलाने जा रहा...

Jharkhand school: झारखंड के 360 स्कूल होंगे को प्लस टू में अपग्रेड, केंद्र से 3600 करोड़ की मांग

Jharkhand school: रांची। झारखंड के 360 हाई स्कूलों प्लस टू स्तर (इंटरमीडिएट) में अपग्रेड किये जायेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार से...

Partner becomes enemy: बिहार: पार्टनर बना दुश्मन, ईंट भट्ठा संचालक का अपहरण कर हत्या की कोशिश

Partner becomes enemy: पटना, एजेंसियां। बिहार के पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक ईंट भट्ठा संचालक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories