DSPMU:
रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के प्रभारी वीसी सह दक्षिणी छोटानागपुर के कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्र यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सुधार को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय अधिकारियों और शिक्षकों से कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दें। सभी छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, उन्हें एग्जाम फॉर्म जमा करने से रोका जाए। क्वालिटी एजुकेशन के लिए यह जरुरी है।
DSPMU:छात्रावस की ली जानकारीः
वीसी ने छात्रावास अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह से छात्रावास के बारे जानकारी ली। पूछा कि छात्रावास में कितने रुम है? कितने स्टूडेंट्स रहते हैं? रेगुलर छात्र रहते हैं? छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि 80 रुम है, जिसमें 200 स्टूडेंट्स रहते हैं। पिछले 10 साल से छात्रावास अपग्रेड नहीं किया गया है। इस कारण यह बताना मुश्किल है कि छात्रावास में कौन रहता है। छात्रावास की स्थिति भी ठीक नहीं है। वीसी ने कहा कि मरम्मत कराने के लिए छात्रावास को खाली कराना होगा।
हॉस्टल में रेगुलर स्टूडेंट्स को रहने का अवसर मिलना चाहिए। वीसी ने कहा अभी एडमिशन के लिए फॉर्म जमा हो रहा है। सभी विभागों का एक साथ सेलेक्शन लिस्ट जारी होना चाहिए। मौके पर निवर्तमान रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. सर्वोत्तम कुमार, डॉ. एसएम अब्बास, डॉ. अभय कृष्ण, डॉ. बास्के, डॉ. आईपी गुप्ता समेत अन्य शिक्षकों ने चल रही एक्टिविटी की जानकारी दी।
इसे भी पढ़े
DSPMU: DSPMU में बढ़ा विवाद, रजिस्ट्रार के कार्यकाल को लेकर छात्रों का हंगामा