Squid game season 4:
नई दिल्ली, एजेंसियां। साउथ कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘Squid Game’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शो के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक और नेटफ्लिक्स ने पुष्टि कर दी है कि सीज़न 3 ही इस शो का आखिरी और फाइनल इंस्टॉलमेंट होगा। यानी, दर्शकों को पसंद आने वाला यह शो सीज़न 4 के बिना ही खत्म कर दिया जाएगा।
Squid game season 4: ‘स्क्विड गेम-3’ का प्रीमियर
‘स्क्विड गेम-3’ का प्रीमियर 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा, जिसे लेकर फैंस में भारी उत्साह है। लेकिन इसी के साथ, शो के क्रिएटर ने ये भी ऐलान कर दिया है कि अब इस खूनी खेल की कहानी को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ह्वांग ने बताया कि उन्हें नेटफ्लिक्स की ओर से निर्देश मिला था कि वे इस सीज़न में ही कहानी को समाप्त करें। उन्होंने कहा कि सेओंग गि-हुन की यात्रा और उसकी भावनात्मक व मानसिक लड़ाई अब पूरी हो चुकी है।
जहां एक तरफ यह खबर फैन्स के लिए निराशाजनक हो सकती है, वहीं नेटफ्लिक्स ने यह संकेत दिया है कि भविष्य में स्पिन-ऑफ्स या एक्सटेंशन प्रोजेक्ट्स की संभावना हो सकती है, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें
अनुभव सिन्हा की बनाई नेटफ़्लिक्स वेब सिरीज़ IC814 को लेकर विवाद क्यों?