One Nation One Election:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ और जे. एस. खेहर संसदीय समिति से मुलाकात करेंगे, जो एक राष्ट्र एक चुनाव से जुड़े विधेयकों की जांच कर रही है। यह जानकारी गुरुवार को सूत्रों ने दी। इस समिति की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पी. पी. चौधरी कर रहे हैं। समिति की अगली बैठक 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों पूर्व न्यायाधीशों से चर्चा होगी।
One Nation One Election: समिति संविधान
यह संसदीय समिति संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 का विश्लेषण कर रही है। ये दोनों विधेयक समानांतर चुनाव (One Nation One Election) की प्रक्रिया से संबंधित हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व राज्यसभा सांसद ई. एम. सुधर्शन नच्चियप्पन और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम. वीरप्पा मोइली भी समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे।
One Nation One Election: सरकार का दावा
सरकार का दावा है कि एक साथ चुनाव कराने से विकास को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि बार-बार चुनाव आयोजित होने से विकास कार्य बाधित होते हैं और सार्वजनिक खर्च भी बढ़ जाता है। वहीं विपक्षी दल इसे असंवैधानिक और संघवाद के खिलाफ बता रहे हैं। इस मामले में 11 जुलाई की बैठक अहम मानी जा रही है, जिसमें समिति विधेयकों पर अंतिम राय दे सकती है।
इसे भी पढ़ें
CJI डीवाई चंद्रचूड़ के अंतिम कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में बैठी सेरेमोनियल बेंच