CUET UG 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए कब और कैसे करें चेक ? [CUET UG 2025 result will be released soon, know when and how to check?]

0
35

CUET UG 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का रिजल्ट घोषित करने वाली है। परीक्षार्थी अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

CUET UG 2025:रिजल्ट कब आएगा?

CUET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की गई थी, और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है। इससे साफ है कि परीक्षा प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और जल्द ही फाइनल आंसर-की के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, एनटीए ने अभी रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर लगातार नजर रखें।

CUET UG 2025:परीक्षा की जानकारी

सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच देश और विदेश के 500 से अधिक शहरों में आयोजित की गई, जिसमें 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए। यह परीक्षा भारत के केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए होती है।

CUET UG 2025:रिजल्ट के बाद क्या करना है?

प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक जारी करेगा।
छात्र अपनी पसंद के विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी और CUET स्कोर के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा।
छात्रों को अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ेगी।

CUET UG 2025:कैसे चेक करें रिजल्ट?

cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
“CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
जानकारी सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देखें।
स्कोरकार्ड डाउनलोड कर भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़ें

CUET PG 2025: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here