Sonam Raj:
शिलांग, एजेंसियां। राजा रघुवंशी के मर्डर की आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने पहली बार रिलेशन में होने की बात कही है। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है, हमारे पास सबूत हैं।
Sonam Raj: सोनम की अवैध पिस्टल बरामद:
इंदौर में शिलॉन्ग SIT ने 50 हजार रुपए कैश समेत सोनम की अवैध पिस्टल बरामद की है। ये सारी चीजें सोनम के बैग में थीं। राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा के वाइसाडेम में की गई थी। इस केस में मुख्य आरोपी सोनम, राज कुशवाह समेत 8 अन्य से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Raja raghuvanshi murder case: पिता ने आत्महत्या की धमकी देकर कराई थी सोनम की राजा से शादी