Sitare Zameen Par:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आमिर खान ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। बुधवार को ये मुलाकात दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां आमिर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।
Sitare Zameen Par: राष्ट्रपति भवन ने शेयर की तस्वीरेः
प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के आधिकारिक X प्लेटफॉर्म से इसकी जानकारी देते हुए स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर की गई हैं। पोस्ट में आमिर खान और द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर के साथ लिखा गया है, पॉपुलर फिल्ममेकर और एक्टर श्री आमिर खान ने प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है।
Sitare Zameen Par: राष्ट्रपति ने देखी फिल्मः
वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा गया है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में सितारे जमीन पर देखी। फिल्म में असल न्यूरोडायवर्जेंट कंडीशन से पीड़ित लोग नजर आए हैं, जो विविधता, समानता औऱ समावेश का मैसेज देती है। फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एख्टर आमिर खान भी फिल्म की टीम भी इस दौरान मौजूद रही।
इसे भी पढ़े
संविधान दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोली- संविधान हमारे देश का सबसे पवित्र ग्रंथ