Sindhu jaal samjhota :
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को रद्द करने के फैसले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत के खिलाफ उग्र बयानबाजी करते हुए कहा कि यदि भारत समझौते को मानने से इनकार करता है तो पाकिस्तान सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेगा और अपने देश की जनता के लिए पूरा पानी लेगा। उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि या तो वह सिंधु जल संधि को बहाल करे या युद्ध के लिए तैयार रहे।
Sindhu jaal samjhota :बिलावल का बयान
बिलावल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 26 भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने की घोषणा की थी। गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि यह संधि अब बहाल नहीं की जाएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और बिलावल भुट्टो ने भारत के रुख की आलोचना की और पुरानी धमकी दोहराते हुए कहा कि “या तो खून बहेगा या पानी।”
Sindhu jaal samjhota :भारत ने UN में दो टूक जवाब
भारत ने UN में दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते”, और सिंधु जल समझौते के टूटने के लिए पाकिस्तान की नापाक हरकतों को जिम्मेदार ठहराया था। 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुए इस समझौते पर अब भारत पुनर्विचार कर रहा है, जबकि पाकिस्तान इसे लेकर आक्रामक रवैया अपना रहा है। वर्तमान हालात भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक और तनावपूर्ण अध्याय जोड़ सकते हैं।
इसे भी करें