iPhones:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने चीन को पछाड़ते हुए अमेरिका के लिए आईफोन का टॉप एक्सपोर्टर बनने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रिसर्च फर्म ओमडिया के मुताबिक, अप्रैल 2025 में भारत से अमेरिका में आईफोन की शिपिंग में 76 प्रतिशत का उछाल आया है, जिसके चलते लगभग 30 लाख यूनिट्स भेजे गए। इसके विपरीत, चीन से अमेरिका में आईफोन शिपमेंट 76 प्रतिशत घटकर 900,000 यूनिट्स रह गई है। यह पहली बार हुआ है जब भारत ने अमेरिका में आईफोन की सप्लाई में चीन को पछाड़ा।
iPhones: क्या सफलता का कारण ?
इस सफलता का कारण चीन में आईफोन निर्माण की लागत में वृद्धि और अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ हैं। अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित आईफोन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लागू किया, जबकि भारत सहित अन्य देशों से आयात पर केवल 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया। इससे ऐप्पल को चीन में आईफोन बनाना महंगा पड़ा और कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग बेस्ट को भारत शिफ्ट करना शुरू किया। अब भारत में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन आईफोन का निर्माण कर रहे हैं।
भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में तेजी से वृद्धि हो रही है, हालांकि अमेरिका में तिमाही में लगभग 2 करोड़ आईफोन की मांग को पूरा करने के लिए भारत को 2026 तक पूरी क्षमता हासिल होने की संभावना कम है। इस उपलब्धि के बावजूद, भारत के सामने अभी भी चुनौतियां मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें