Operation Sindoor:
पटना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इस खास मौके पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। इसमें सबसे खास और भावुक तस्वीर रोहतास से सामने आई है। यहां मुस्लिम महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘नरेंद्र मोदी’ लिखकर उनका स्वागत करने को तैयार हैं।
Operation Sindoor: पीएम मोदी के स्वागत में रच रही मेहंदीः
सासाराम के शिवसागर इलाके में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं एकत्र हुईं और पीएम के समर्थन में मेहंदी रचाई। खास बात यह रही कि इन महिलाओं ने अपने हाथों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ नरेंद्र मोदी का नाम लिखा।
Operation Sindoor: आतंकियों को परास्त करनेवाले पीएम का दिल से स्वागतः
इन महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह भारतीय सेना के साथ मिलकर आतंकवाद को करारा जवाब दिया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह हर भारतीय महिला के सम्मान की रक्षा का प्रतीक बन गया। इसलिए जब ऐसे प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, तो वे दिल से उनका स्वागत करना चाहती हैं।
मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि आतंकियों ने जिनकी वजह से हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजड़ा, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम मोदी सरकार ने किया। अब जब वही नेता बिहार आ रहे हैं, तो हम उन्हें हाथों पर मेहंदी रचाकर धन्यवाद देना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद, NSA अजीत डोभाल रूस से एस-400 की अगली खेप लेने जाएंगे