मुंबई, एजेंसियां। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के मुंबई स्थित घर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह घटना 26 मई को हुई जब आदित्य शूटिंग के लिए बाहर थे और उनके बांद्रा पश्चिम स्थित घर पर सिर्फ उनकी नौकरानी मौजूद थीं। शाम करीब 6 बजे एक महिला ने दरवाजा खटखटाया और पूछा कि क्या यह आदित्य रॉय कपूर का घर है। नौकरानी के पुष्टि करने पर महिला ने कहा कि वह अभिनेता को उपहार देना चाहती है।
हालांकि, इसके बाद महिला जबरन घर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी और वहां से जाने से इनकार कर दिया। नौकरानी ने तत्काल सुरक्षा कर्मचारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची खार पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
Aditya Roy Kapur : कौन है ये महिला ?
महिला की पहचान गजाला झकारिया सिद्दिकी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 47 वर्ष है और वह दुबई की रहने वाली है। जब उससे घर में घुसने के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
Aditya Roy Kapur : बॉलीवुड स्टार्स सुरक्षा को लेकर उठ रहा बड़ा सवाल
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में सलमान खान और सैफ अली खान के खिलाफ भी सुरक्षा चूक और हमले की खबरें आई थीं। सैफ पर हमला भी हो चुका है, जबकि सलमान के घर में घुसने की कोशिश की गई थी।
अब आदित्य रॉय कपूर का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है, जिससे फिल्मी सितारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें
‘मेट्रो इन दिनों’ का ‘जमाना लगे’ गाना रिलीज, आदित्य-सारा संग दमदार स्टारकास्ट 4 जुलाई को मचाएगी धमाल