रांची। गुमला जिले के प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में गुमला में वन विभाग ने आंजन जंगल में एक भव्य इको ट्रेल (पर्यावरण पथ) विकसित करने की योजना तैयार की है। यह इको ट्रेल लगभग दो हजार फीट लंबा होगा और आंजन जंगल के करीब 40 एकड़ इलाके को घेरकर बनाया जाएगा।
खास बात यह है कि यह वॉक-वे दो वॉटर फॉल्स के ऊपर से होकर गुजरेगा, जिससे पर्यटकों को जंगल की प्राकृतिक सुंदरता का अद्वितीय अनुभव मिलेगा। इस परियोजना पर लगभग 9.88 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Anjandham : आंजनधाम से होगी इको ट्रेल की शुरुआत
मान्यता है कि आंजनधाम वह पवित्र स्थान है, जहां भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। यहां माता अंजनी और बाल हनुमान का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से आते हैं।
इको ट्रेल का मुख्य प्रवेशद्वार इसी मंदिर के पास बनाया जाएगा। इससे पर्यटक एक ही स्थान पर आध्यात्मिक और प्राकृतिक अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
Anjandham : ट्रेल की संरचना और निर्माण योजना
वन विभाग के अनुसार, यह इको ट्रेल स्टील के छह से दस फीट ऊंचे पिलर पर आधारित होगा, जिन पर मजबूत लकड़ी के पट्टे लगाए जाएंगे। इस वॉक-वे पर लोग पैदल चलते हुए जंगल की हरी-भरी घाटियों, झरनों और पहाड़ियों का आनंद ले सकेंगे। गुमला जिले के डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने जानकारी दी कि अगले डेढ़ से दो माह के भीतर इस योजना की राशि मिल सकती है और राशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह गुमला जिले के लिए पहली बार है, जब जंगल के बीच इस प्रकार की पर्यटन परियोजना बनाई जा रही है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
इसे भी पढ़ें
गुमला में शिक्षा का नया दौर: पॉलिटेक्निक कॉलेज से नक्सल प्रभावित इलाके में बदलाव की शुरुआत