PM Modi:
अहमदाबाद, एजेंसियां। PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 9000 हॉर्स पावर वाले इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण करेगा, जिनका उपयोग न केवल देश में बल्कि निर्यात के लिए भी किया जाएगा। ये हाई-पावर इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
PM Modi: वडोदरा में किया रोड शोः
इससे पहले प्रधानमंत्री वडोदरा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला गुजरात दौरा है। रोड शो के दौरान शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोग बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में फूल बरसाते नजर आए।
PM Modi: मेक इन इंडिया को बढ़ावाः
गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के सरकार के विजन को दोहराया और कहा कि यह संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इसे भी पढ़ें