DSPMU:
रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र पिछले दो महीने से स्कॉलरशिप की समस्या को लेकर परेशान हैं। बार-बार आवेदन व कॉल करने के बावजूद किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और इसको लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को इस मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने विवि गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और तालेबंदी कर दी।
छात्रों का आरोप है कि डीएसडब्ल्यू को बार-बार कॉल करने के बावजूद वह फोन नहीं उठा रहे थे। पांच घंटे के इंतजार के बाद परेशान होकर छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को जबरन पकड़कर विवि से बाहर निकाला और पैदल ही कल्याण विभाग तक ले गये।
DSPMU: कल्याण विभाग में जाकर अधिकारियों को चेताया
डीएसडब्ल्यू के साथ आजसू छात्र संघ व कई छात्रों ने जवाबदेही तय करवाई और कल्याण विभाग की लापरवाही के खिलाफ अधिकारियों को चेताया। इसके साथ ही कहा गया कि अगर जल्द ही छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा। छात्र संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज किया गया तो पूरे झारखंड में शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन होगा। इस अवसर पर कमलेश महतो, शिवम, राज, वाशिम, दया सहित अन्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़े