Liquor scam :
रांची। झारखंड के शराब घोटाला मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में JSBCL के तत्कालीन फाइनेंस जनरल मैनेजर सुधीर कुमार दास, वर्तमान GM सुधीर कुमार और मार्शन कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह शामिल हैं। तीनों को बुधवार को एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने तीनों आरोपियों से दिनभर पूछताछ की।
Liquor scam : क्या है मामला
गौरतलब है कि मंगलवार को आईएएस अधिकारी विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शराब घोटाला मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और अब तक एसीबी ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि राज्य में शराब घोटाले के दायरे में कई बड़े अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, और एसीबी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें