Railway Station Inauguration:
रांची। साल 1960 में स्थापित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का जीर्णोदधार कार्य 6.65 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरा किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) शुचि सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को देशभर में एक हज़ार से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई थी।
प्रधानमंत्री 22 मई को 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें दक्षिण-पूर्व रेलवे के गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल है। यह स्टेशन हटिया-राउरकेला रेलखंड पर स्थित है और रांची, खूंटी एवं राउरकेला जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ता है। वर्तमान में यहां से तीन एक्सप्रेस ट्रेनें जम्मूतवी-संबलपुर, एलेप्पी-धनबाद और तपस्विनी एक्सप्रेस तथा दो पैसेंजर ट्रेनें हटिया-राउरकेला और हटिया-झारसुगुड़ा संचालित होती हैं। स्टेशन में कुल चार रेल लाइनें हैं।
Railway Station Inauguration: रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ कामः
पुनर्विकास कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। इस अवसर पर सीओ कर्रा वंदना भारती, स्टेशन मास्टर ध्रुव कुमार, और अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेशन का नवीनीकरण यात्री-केन्द्रित सोच और आधुनिक तकनीकों के साथ किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मिल सके। पुनर्विकास से पहले स्टेशन पर सुविधाएं सीमित थीं, लेकिन अब इसे एक अत्याधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है।
Railway Station Inauguration: नवीन सुविधाएं:
स्टेशन बिल्डिंग को आधुनिक वास्तुकला और तकनीक से सज्जित किया गया है।
प्रतीक्षालयों में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था की गई है।
कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर स्थापित किए गए हैं।
हाई लेवल प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिससे ट्रेनों में चढ़ना और उतरना सुगम हुआ है।
प्लेटफॉर्म पर लंबे और चौड़े शेड लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को धूप और बारिश से बचाया जा सके।
सुरक्षित एवं सुविधाजनक फुटओवर ब्रिज बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें
PM Modi: झारखंड के 103 रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी 22 मई को करेंगे उद्घाटन