DSPMU:
रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय कैंपस अक्सर चर्चा में रहता है, कभी विद्यार्थियों के बीच मारपीट तो कभी शिक्षक पर घोटाले का आरोप। इसी तरह एक और मामला सामने आया है। इस बार केमेस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ राजीव रंजन और वहां का एक कर्मचारी मनोज यादव आपस में भिड़ गये हैं। मामला दो से तीन दिन पहले का है, जब एचओडी ने कर्मचारी से कहा कि तुम अटेंडेंस रजिस्टर में खुद से लाल पेन मत लगाओ, ये विभागाध्यक्ष के पास रहता है।
DSPMU:
इसके बाद कर्मचारी भड़क गया और एचओडी से उलझ गया। मामला इतना बढ़ गया कि इसकी शिकायत कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के पास पहुंची। एचओडी डॉ राजीव की ओर से इसकी लिखित शिकायत की गयी है। जिसके बाद कर्मचारी मनोज यादव ने भी लिखित शिकायत कुलपति को दी है। हालांकि अभी तक इससे संबंधित कोई भी कार्रवाई कुलपति की ओर से नहीं की गयी है।
इसे भी पढ़े
छात्र जदयू ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को मांग पत्र सौंपा