गुजरात टाइटंस को झटका
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी 20 वर्ल्ड कप और IPL से बाहर हो गये हैं।
अगले महीने से आईपीएल की शुरुआत होनी है। इससे गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी अपनी चोट से उबर नहीं सके हैं।
शमी के बाएं टखने में चोट लगी हुई है। अब उनके टखने की सर्जरी होगी। इसके लिए शमी को ब्रिटेन जाना पड़ सकता है।
शमी अभी इंग्लैड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही मैदान से दूर हैं।
उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर में वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
बता दें कि आईपीएल में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। उन्होंने 110 आईपीएल मैच में 127 विकेट लिये हैं।
इसे भी पढ़ें