बुढ़मू । पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी अमन साव का आरंभिक जीवन पतरातू में बिता।अमन साव के पिता निरंजन साव पतरातू में दुकान करते थे। इंटर तक पढ़े अमन की शिक्षा पतरातू से ही हुई अमन के दादाजी हरिदास साव मतवे में खेती-बाड़ी करते थे। एक भाई सर्विस करता है और एक भाई आकाश साहू टेरर फंडिंग मामले में न्यायिक हिरासत में है ।अमन साव इंटर करने के बाद पतरातु में मोबाइल दुकान खोला।
मोबाइल दुकान खोलने के बाद दुकानदारी के दौरान अमन साव सुशील श्रीवास्तव गिरोह के संपर्क में और सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करने लगा। कुछ दिनों में क्षेत्र में अपना पकड़ बना लिया और गिरोह से अलग होकर काम करने लगा। इसके बाद सुशील श्रीवास्तव और भोला पांडेय गिरोह की दबिश बढ़ने पर अमन पूरे परिवार के साथ मतवे आ गया। मतवे में अमन के पिता ने किराने की दुकान खोल ली।अमन का नानी घर बुण्डू में है। मंगलवार 12 बजे परिजनों ने बताया कि अमन के मारे जाने की सूचना सोशल मीडिया से मिली है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें
अमन साव का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन, पुलिस आज पहुंचायेगी गांव