पटना : बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को गुरूवार सुबह सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। वे जी कृष्णैया हत्याकांड में सजा काट रहे थे। सहरसा के जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि आनंद मोहन की रिहाई बुधवार को ही होनी थी लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण उनकी रिहाई गुरूवार को हुई।
नीतीश सरकार ने जेल मैन्युअल में संशोधन करके आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई के आदेश दिए हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन को इस मामले में उम्र कैद की सजा सुनायी गयी थी।
पांच दिसंबर 1994 को बिहार के गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की बीच सड़क पर हत्या कर दी गयी थी। मामले में आनंद मोहन को उस दिन भीड़ को भड़काने का आरोप लगा था।
इस मामले में आनंद मोहन को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनायी थी जिसे पटना हाईकोर्ट ने उम्र कैद में बदल दिया था।
आनंद मोहन राहत के लिए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक गये थे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। आनंद मोहन विधायक और सांसद रहते ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें फांसी की सजा सुनायी गयी है।