रांची। सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। रांची जंक्शन के पास रेल लाइन के ऊपर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। एजेंसी ने निर्माण को लेकर पहले भी रेलवे से ब्लॉक मांगा था। अब दूसरे चरण में एक बार फिर रेलवे ने ब्लॉक के लिए अनुमति दी है।
रांची रेल मंडल के अनुसार, चार लेन वाले सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पूल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान रांची से होकर चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्दः
- 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 व 22 दिसंबर
- 18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 16, 20 व 21 दिसंबर
- 18312 वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर
- 18311 विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर
- 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर
- 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 16 व 22 दिसंबर
- 08196/08195 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू 16 व 19 से 22 दिसंबर
- 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर
- 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर
- 18036/18035 हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर
- 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर
- 08696/08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू 16 व 18 से 22 दिसंबर
इसे भी पढ़ें
इंटरलॉकिंग के कारण 6 और 7 दिसंबर को रद्द रहेंगी 5 ट्रेनें, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें