दयानंद राय
वो खूबसूरत है। शोख है। टैलेंटेड है और सोशल मीडिया तथा सिल्वर स्क्रीन पर युवा दिलों की धकड़न है। वो संचिता बासु है। जिसने अपने अभिनय के दम पर न सिर्फ बुलंदियों का आसमान छुआ है बल्कि ये साबित कर दिया है कि अगर हाथों में हुनर हो तो बैकग्राउंड मायने नहीं रखता। बिहार के एक मध्यमवर्गीय यादव परिवार में जन्मी संचिता आज हर महीने लाखों कमाती हैं और दिनों दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। साउथ की फिल्मों में भी वे नजर आ चुकी हैं लेकिन सफलता उसे एक दिन में नहीं मिली है। संचिता की इस सफलता के पीछे संचिता के साथ उसके मां-बाप का भी योगदान है जिन्होंने अपनी बेटी के हर कदम पर उसका साथ दिया और उसे स्टार बनने में मदद की।
टिकटॉक से मशहूर हुआ गुममान चेहरा
भागलपुर के सितुआहा की रहनेवाली संचिता बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। पर उनके पास संसाधनों की कमी थी और भागलपुर जैसी जगह में एक्सपोजर भी बहुत नहीं था ऐसे में संचिता ने शुरुआती दिनों में टिकटॉक को अपनी कला दिखाने का मंच बनाया। संचिता की मुस्कान, उनकी एक्टिंग और शार्ट वीडियो टिकटॉक पर लोगों को पसंद आने लगे और फिर जल्द ही उसके टिकटॉक पर एक लाख फॉलोअर्स पूरे हो गये। बाद में ये संख्या दस लाख को पार कर गयी। ये वर्ष 2019 था और इसी समय भारत में टिकटॉक बैन कर दिया गया। टिकटॉक बैन होने से संचिता को निराशा हुई लेकिन उसने हार नहीं मानी। टिकटॉक बंद होने के बाद उसने स्नैक वीडियो में अपना वीडियो बनाना शुरू किया और जल्द ही यहां भी उसके पांच मिलियन फॉलोअर्स हो गये। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे और जल्द ही संचिता की एक फिल्म भी रिलीज हो गयी जिसका नाम था फर्स्ट डे फर्स्ट शो। इसके बाद संचिता जी म्यूजिक के एक गाने फिर से उड़ाना है में नजर आयीं। अब वह अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं।
एक्टिंग से सालाना 30-40 लाख कमाती है संचिता
संचिता बसु एक्टिंग से सालाना 30-40 लाख रुपये कमाती हैं और उनकी नेट वर्थ दो करोड़ से ज्यादा है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता की बात करें तो एक लाख 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर उससे 44 हजार फॉलोअर्स हैं। इसी तरह यू ट्यूब पर संचिता बसु के दो लाख अठारह हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। संचिता यू ट्यूब पर काफी एक्टिव हैं और अपने शार्ट वीडियो तथा ब्लॉग वीडियो बनाकर डालती रहती हैं।
ग्रेजुएशन कर रही हैं संचिता
संचिता बसु की स्कूली शिक्षा भागलपुर के एक निजी स्कूल से हुई। इसके बाद उसने इंटर की पढ़ाई माउंट कार्मेल कॉलेज से की। फिलहाल वे भागलपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रही हैं। संचिता का जन्म 24 मार्च को बिहार में हुआ। उनके पिता शैलेंद्र कुमार एक किसान हैं वहीं मां बीना राय एथलीट हैं।