11 जनवरी को डीसी..16 जनवरी को पिंटू से होगी पूछताछ
रांची। ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ऊर्फ पिंटू, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और बिल्डर विनोद सिंह को समन भेजा है। तीनों को अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी की ओर से जारी समन के मुताबिक सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को 16 जनवरी, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और बिल्डर विनोद कुमार को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
आशंका है कि पूछताछ के बाद इन तीनों की गिरफ्तारी हो सकती है। इससे पहले तीन जनवरी को ईडी ने रांची, साहिबगंज और राजस्थान समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस छापेमारी के दौरान घोटाले से संबंधित अहम दस्तावेज बरामद किए थे। वहीं, डीसी के साहिबगंज आवास से 9 एमएम पिस्टल की गोली और कैश बरामद किए गए थे।
इसे भी पढ़ें