जयपुर। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में जयपुर पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक एके 47 राइफल भी बरमाद हुआ है। यह युवती एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी। महिला का नाम पूजा सैनी है। उसने उसने पूजा बत्रा के नाम से जयपुर में एक फ्लैट किराये पर लिया था।
सूचना के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने जयपुर आया शूटर नितिन फौजी इसी युवती के फ्लैट में रुका था। युवती विवाहित है। आरोप है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए शूटर नितिन और रोहित को इसी महिला के पति ने गन उपलब्ध कराये थे। महिला के फ्लैट से ही AK 47 राइफल मिली है।
युवती का पति भी है अपराधी
महिला ने अपने पति का नाम समीर बताया है, जो कि जयपुर का मशहूर हिस्ट्री शीटर बताया जाता है। समीर को नितिन से पूजा सैनी ने ही मिलवाया था। फिर समीर ने नितिन को कुछ और लोगों से मिलवाया, जो गोगामेड़ी की हत्या करने में कहीं न कहीं से मददगार साबित हो सकते थे। पुलिस के अनुसार समीर ने अजमेर रोड में रहने वाले एक व्यक्ति से नितिन को मिलवाया। इसी आदमी ने नितिन को गन उपलब्ध कराया। पुलिस ने इस गन को बरामद कर लिया है।
शूटर को खरीदवाई थी बाइक
पूजा सैनी ने पुलिस को बताया है कि उसे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बारे में पता नहीं था। उसने टीवी में ये खबर देखी। पूजा के अनुसार नितिन उससे बाइक खऱीदने की बात पर मिला। उसने पूजा के पति समीर की मदद से एक नयी बाइक खऱीदी भी। इसके लिए नितिन ने 20 हजार रुपये का एडवांस पेमेंट किया। इस बाइक को उसने उस बिल्डिंग के बाहर पार्क किया, जहां करणी सेना प्रमुख को मारा जाना था। लेकिन ऐन मौके पर किसी ने बाइक को पार्किंग से हटा दिया। रोहित और नितिन गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद दूसरे वाहन से फरार हुए।