ABVP ने कहा- लगातार हो रही मौतों का राज उजागर हो, पूर्व IPS ने भी उठाए सवाल
मुरादाबाद, एजेंसियां। मुरादाबाद की तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में 25 दिन में हुई तीन मौतों का मामला तूल पकड़ने लगा है।
संदिग्ध हालात में हुई इन मौतों के मामले को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाते हुए इन मौतों की CBI जांच की मांग की है।
एबीवीपी ने टीएमयू गेट पर प्रदर्शन कर घंटाभर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की है। इसके बाद प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
वहीं दूसरी ओर अपना दल (कमेरावादी) ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर इन मौतों की CBI जांच के लिए डीएम को ज्ञापन दिया है।
पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर टीएमयू में संदिग्ध हालात में लगातार होती मौतों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इन मौतों का राज उजागर होना जरूरी है। ताकि सच सामने आए और छात्र-छात्राओं की मौतों का सिलसिला थम सके।
इसे भी पढ़ें
ABVP बीजेपी के पक्ष में बनायेगी माहौल,मेरा वोट मेरी आवाज के स्लोगन के साथ वोटरों तक पहुंचेगें छात्र