Fake Attendance:
बांका। बांका जिले से फर्जी हाजिरी लगाने की मामला सामने आयी है। दरअसल बांका में दो शिक्षिकाएं प्रियम मधु और संध्या कुमारी ई-शिक्षा कोष मोबाइल ऐप के जरिए फर्जी हाजिरी लगाती थी । खबर मिलते ही शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी और पाया कि दोनों शिक्षिकाएं स्कूल आए बिना ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कर रही थीं और लोकेशन स्पूफिंग तथा फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर विभाग को गुमराह कर रही थीं।
बेलहर प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुराबा में कार्यरत प्रियम मधु 13 से 20 मई के बीच बांका जिले से बाहर थीं, फिर भी उन्होंने ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं बाराहाट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआ की संध्या कुमारी ने 15 मई को ‘इन’ और ‘आउट’ टाइम के लिए अलग-अलग लोकेशन से फोटो अपलोड किए, जिससे उनकी उपस्थिति संदिग्ध पाई गई।
Fake Attendance: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन, वेतन रोक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले के बाद ई-शिक्षा कोष ऐप की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं, जिसे सरकार ने शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से लागू किया था। वर्तमान में जिले के 12 से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति की भी जांच की जा रही है, जिसके लिए मुख्यालय स्तर पर एक विशेष निगरानी सेल सक्रिय कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें
यूपी में बैठे हाजिरी बना रहे बिहार के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक