DK ने इसी साल क्रिकेट से लिया था संन्यास
बेंगलुरु, एजेंसियां। विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त किया है।
इस बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट में RCB की ओर से जानकारी दी गई। कार्तिक ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का आधिकारिक ऐलान इसी साल 1 जून को किया था।
RCB ने लिखा
RCB ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारे कीपर का हर मायने में स्वागत है, दिनेश कार्तिक, एक नए अवतार में RCB में वापस।
DK RCB मेंस टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे। आप क्रिकेट से इस शख्स निकाल सकते हैं, लेकिन शख्स से क्रिकेट को नहीं। उन्हें ढेर सारा प्यार दें, 12वें मैन आर्मी।
इसे भी पढ़ें