Salman Khan:
मुंबई,एजेंसियां। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई, जिसमें कहा गया है कि सलमान को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा। यही नहीं, धमकी देने वाले ने उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की बात भी कही है।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। साथ ही, सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Salman Khan: पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें कई बार टारगेट किया गया है। पिछले साल उनकी सिक्योरिटी को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड किया गया था।
इसे भी पढ़ें