Helicopter Accident:
न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक हेलिकॉप्टर हडसन नदी में क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। पायलट की मौत हो गई। ये परिवार स्पेन का रहने वाला था।
Helicopter Accident: टेल और ब्लेड बॉडी से अलग हुए:
न्यूयॉर्क सिटी के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले बेल 206 एयरक्राफ्ट दो टुकड़ों में टूट गया था। उसकी टेल और रोटर ब्लेड बॉडी से अलग हो गए थे। इसके बाद हेलिकॉप्टर हवा में लहराते हुए नदी में गिर गया।
इसे भी पढ़ें