Baidyanath temple:
देवघर। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती चार दिवसीय प्रवास पर देवघर पहुंचे हैं। उन्होंने बाबा वैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में भाग लिया और कामना लिंग के दर्शन किए।
Baidyanath temple: धर्म के गूढ़ रहस्यों की जानकारी दीः
वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने धर्म के गूढ़ रहस्यों की जानकारी दी। मंच से उन्होंने श्रद्धालुओं के कई प्रश्नों का समाधान भी किया।
Baidyanath temple: बाबा वैद्यनाथ की तस्वीर और रुद्राक्ष की माला भेंट कीः
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों ने शंकराचार्य का स्वागत किया। महामंत्री निर्मल झा मंटू, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा और पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने उन्हें बाबा वैद्यनाथ की तस्वीर और रुद्राक्ष की माला भेंट की।
Baidyanath temple: 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर में ले रहे भागः
शुक्रवार से डाबर ग्राम के मैहर गार्डेन में तीन दिवसीय 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर शुरू हुआ। इसमें धर्म संघ, आनंद वाहनी, आदित्य वाहिनी और पीठ परिषद के सदस्य भाग ले रहे हैं।
Baidyanath temple: शिविर में दो सत्रः
शिविर में दो सत्र होंगे। पहले सत्र में साधना होगी। दूसरे सत्र में शंकराचार्य राष्ट्र रक्षा पर अपने विचार रखेंगे। वे अपने शिष्यों और अनुयायियों को राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका के बारे में मार्गदर्शन देंगे।
इसे भी पढ़ें
सांसद सुखदेव भगत ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा की, एम्स बैठक में होंगे शामिल