Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया और यह रेड जोन में बंद हुआ।
बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर सेंसेक्स 379 अंकों की गिरावट के साथ 73,847.15 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर निफ्टी में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, और यह 22,410.40 पर बंद हुआ।
Stock market: ये रहे आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार के दौरान नेस्ले, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई, और ये टॉप गेनर्स की सूची में शामिल रहे। वहीं, विप्रो, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, और ट्रेंट के शेयर गिरावट के साथ निफ्टी पर टॉप लूजर की सूची में रहे।
Stock market: किन सेक्टरों में आई गिरावट
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई। ऑटो और एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते रहे, जिसमें आईटी और पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की गिरावट देखी गई।
इसे भी पढ़ें
Asian stock markets: एशियाई शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स भी लुढ़का, निवेशकों को बड़ी चपत