Friday, July 4, 2025

Aadhar card: आधार कार्ड की जगह अब QR कोड से होगा वेरिफिकेशन, जानें कैसे [Now verification will be done by QR code instead of Aadhar card, know how]

Aadhar card:

नई दिल्ली, एजेंसियां। अब आपको अपने साथ आधार कार्ड रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि भारतीय सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए आप QR कोड के माध्यम से अपनी पहचान को प्रमाणित कर सकेंगे, जिससे आधार कार्ड की कॉपी जमा करने की झंझट समाप्त हो जाएगी।

Aadhar card: कैसे उपयोग कर सकते नया QR कोड

देश में आधार कार्ड का इस्तेमाल अधिकांश सरकारी और निजी कार्यों के लिए किया जाता है। इस नई सुविधा के साथ, अब आपको सिर्फ ऐप में मौजूद QR कोड को स्कैन करना होगा और फेस आईडी के जरिए अपनी पहचान साबित करनी होगी। इससे आपकी जानकारी संबंधित विभाग के साथ शेयर हो जाएगी, और आपका कार्य पूरी हो जाएगा।

Aadhar card : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफॉर्म एक्स पर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऐप के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि इस ऐप के आने से आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज और सुरक्षित हो जाएगी। ऐप में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन का विकल्प होगा, जिससे आपका पहचान प्रमाणित करना और भी आसान होगा।

Aadhar card: यह ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में है

जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप्स में QR कोड स्कैन कर पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, ठीक वैसे ही इस ऐप में भी QR कोड स्कैन कर आप अपनी जानकारी को सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकेंगे। इस ऐप में आपको अपनी प्राइवेसी को भी सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण मिलेगा, यानी आप जितनी जानकारी देना चाहें, उतनी ही दे सकेंगे।

यह ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में है, लेकिन जल्द ही इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने इस ऐप की डेमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी फोन ऐप से QR कोड स्कैन कर और फेस आईडी ऑथेंटिकेशन कर अपनी पहचान सफलतापूर्वक प्रमाणित कर रहा है।

इस नये सिस्टम के आने से लोगों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आधार वेरिफिकेशन भी आसान और तेज हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

अब फोन के माध्यम से आधार कार्ड की गलतियों में होगा सुधार और शिकायत

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img