JEE Main result :
रांची। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 सेशन टू की परीक्षा सात अप्रैल को दो शिफ्ट में होगी। इसके बाद केवल जेईई मेन पेपर-टू की परीक्षा नौ अप्रैल को होगी। जेईई मेन पेपर-1 की परीक्षा सात अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। रिजल्ट 17 अप्रैल को वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।
JEE Main result : रिजल्ट के साथ रैंक लिस्ट भीः
एनटीए जेईई मेन प्रोविजनल आंसर-की 2025 पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर जेईई मेन-2025 सेशन-टू रिजल्ट के साथ रैंक लिस्ट भी जारी करेगा। जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड के आधार पर आईआईटी व जेईई मेन के स्कोर से आप एनआईटी, आईआईटी, जीएफटीआई और अन्य मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
JEE Mains 2025 : सेशन 2 एग्जाहम शुरू, 9 अप्रैल तक होगी परीक्षा