कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां थेप्पाकडू हाथी शिविर में वे हाथियों को गन्ना खिलाते नजर आये। उन्होंने कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया। प्रोजेक्ट टाइगर के पचास साल पूरे होने पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया।
पीएम रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य पहुंचे और इसके बाद वहां से थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मैसूर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने छह से नौ अप्रैल तक टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है।