GEPL:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (जीईपीएल) के दूसरे सीजन के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी की मालिक बनने की घोषणा की है। सारा का यह कदम क्रिकेट के साथ-साथ ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में भी कदम रखने की ओर एक बड़ा संकेत है।
GEPL: क्या है जीईपीएल
जीईपीएल एक ई-स्पोर्ट्स लीग है जो रियल क्रिकेट पर आधारित गेम ‘रियल क्रिकेट’ पर खेली जाती है, जिसे 300 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस लीग ने अपनी शुरुआत से ही तेजी से वृद्धि देखी है।
सीजन 1 में जहां 200,000 रजिस्ट्रेशन हुए थे, वहीं अब सीजन 2 में यह संख्या बढ़कर 910,000 तक पहुंच चुकी है। इस बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण लीग की बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा और खेल में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों का रुझान है।
सारा तेंदुलकर की मुंबई फ्रेंचाइजी को अपनाने का कदम उनके ई-स्पोर्ट्स के प्रति बढ़ते जुनून को दर्शाता है। यह मुंबई शहर और क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम भी दर्शाता है।
सारा ने अपनी टीम के साथ मिलकर जीईपीएल के इकोसिस्टम में भाग लिया है, जो डिजिटल युग में प्रतिस्पर्धी गेमिंग को नए तरीके से परिभाषित करने और क्रिकेट के प्रशंसकों को जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है।
GEPL: मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक होना सपने के सच होने जैसा:सारा
सारा तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा कि क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है, और अब ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में इसकी क्षमता का अन्वेषण करना मेरे लिए बेहद रोमांचक है।
जीईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक होना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है, और यह खेल के प्रति मेरे जुनून को मेरे शहर के प्रति प्रेम के साथ जोड़ता है। मैं एक ऐसी फ्रेंचाइजी बनाने के लिए टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं, जो न केवल प्रेरित करे, बल्कि लोगों को मनोरंजन भी दे।
इसे भी पढ़ें