New Rail Project:
पटना, एजेंसियां। बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल परियोजना को मंजूरी मिल गई है। पटना से बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) तक नई रेल लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। यह परियोजना 290 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी और इसकी कुल लंबाई 78.08 किलोमीटर होगी।
New Rail Project: श्रद्धालुओं को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगीः
नई रेल लाइन सुल्तानगंज से बांका होते हुए देवघर तक जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। फिलहाल, यात्रियों को जसीडीह स्टेशन पर उतरकर सड़क मार्ग से देवघर तक पहुंचना पड़ता है, लेकिन नई रेल लाइन बनने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। खासकर श्रावणी मेले के दौरान जब लाखों कांवड़िए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, तो मेनलाइन की ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है। यह नई रेल लाइन इस समस्या का समाधान करेगी और यात्रा का समय कम होगा।
New Rail Project: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का प्रयास लाया रंगः
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस परियोजना को जल्द शुरू करने की मांग की थी। मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह रेल लाइन भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और बांका के लोगों के लिए भी देवघर तक पहुंचने का एक आसान रास्ता प्रदान करेगी।
New Rail Project: इलाके का भी होगा विकासः
इस परियोजना से न सिर्फ धार्मिक यात्रा को लाभ होगा, बल्कि यह इलाकों के विकास को भी गति देगा। बिहार और झारखंड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के चलते स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी सुधार की उम्मीद है। अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण और निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को शीघ्र धरातल पर लाया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड की मांगों पर तवज्जो नहीं, पांच रेल परियोजनाओं की मांग थी, एक भी पूरी नहीं हुई