हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बड़कागांव में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। सोमवार को बड़कागांव प्रखंड के मुस्लिम बहुल गांव सिरमा छावनियां में रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें पानी की बोतलें उपलब्ध कराईं।
श्री श्री 1008 सर्व कल्याण रुद्र महायज्ञ को लेकर मिर्जापुर गांव से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो सिरमा छावनियां गांव होते हुए बुढ़वा महादेव स्थल की ओर अग्रसर हुई। इस दौरान श्रद्धालु मिर्जापुर, सोनपुरा, शिवाडीह, सांढ़, होरम मोड़, गुरुचट्टी और बड़कागांव थाना क्षेत्र होते हुए डुमारो नदी के तट पर पहुंचे, जहां तीन मोहनिया नामक स्थान से कलश में जल भरा गया। इसके बाद यह यात्रा मिर्जापुर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची, जहां विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई।
6 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा महायज्ञ
सात दिवसीय इस महायज्ञ की शुरुआत जल यात्रा, पंचांग पूजन, मातृका पूजन, मंडप प्रवेश और संध्या आरती से हुई। इस दौरान प्रखर प्रवक्ता स्वामी सीताराम शरण जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया गया। 1 से 5 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, आरती और प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। 5 अप्रैल की रात भव्य जागरण होगा, जबकि 6 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें लोकप्रिय भोजपुरी गायक आशीष यादव और खुशी कक्कर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
सरयू राय ने राधा कृष्ण किशोर और महुआ माजी से ऑर्किड हॉस्पिटल में मुलाकात की