बैंकॉक में इमारत गिरने से 80 लोग लापता
म्यांमार, एजेंसियां। म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप की वजह से म्यांमार और थाईलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। भूकंप के झटके भारत, बांग्लादेश और चीन में भी महसूस हुए। म्यांमार में 144 लोगों की मौत हुई, 732 घायल हैं। म्यांमार में 12 मिनट बाद फिर 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत गिर गई। यहां पर 400 लोग काम कर रहे थे, जिनमें 80 से ज्यादा लापता हैं। 3 लोग मारे गए।
ये भूकंप कितना खतरनाक:
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप से होने वाली मौतों की आशंका को रेड कैटेगरी में रखा गया है। इस कैटेगरी में 10 हजार से 1 लाख मौतें तक हो सकती हैं, जिसकी संभावना 34%, यानी सबसे ज्यादा है। भारत में कोलकाता, इंफाल, मेघालय और ईस्ट कार्गो हिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में ढाका, चटगांव समेत कई हिस्सों में 7.3 तीव्रता के झटके आए।
इसे भी पढ़ें
अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप से डोली धरती, घरों से निकले लोग