रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी सांसद संबित पात्रा के राहुल गांधी को “पॉलिटिकली अनफिट” कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “संबित पात्रा खुद अनफिट हैं। राहुल गांधी पर बोलने से पहले सोच-समझकर बयान दें, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।”
इरफान अंसारी ने राहुल गांधी को “आन-बान-शान” बताते हुए संबित पात्रा को झारखंड आकर उनके खिलाफ बोलने की खुली चुनौती दी।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण पर कांग्रेस को घेरते हुए “कॉन्ट्रैक्ट जिहाद” करार दिया था, जिस पर कांग्रेस नेता अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस बयान से झारखंड की राजनीति गर्मा गई है।
इसे भी पढ़ें
इरफान अंसारी की चुनौती: ‘एक भी बांग्लादेशी साबित करें, राजनीति छोड़ दूंगा