नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। इस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि, इस भव्य आयोजन पर मौसम का खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 20 से 22 मार्च तक कोलकाता में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 मार्च को सुबह से ही बारिश की संभावना 70 प्रतिशत तक बनी रहेगी, जो मैच के समय घटकर 40 प्रतिशत रह सकती है। इससे उद्घाटन समारोह और मैच दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
कौन कौन होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी सिंगर करण औजला और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी परफॉर्म करेंगी। समारोह टॉस से एक घंटा पहले यानी शाम 6 बजे से शुरू होगा। अगर बारिश तेज होती है, तो ग्राउंड स्टाफ को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे आयोजन पर असर पड़ सकता है।
फैंस और आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम साफ रहे, ताकि आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से हो सके। हालांकि, मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयोजकों और प्रशंसकों को संभावित व्यवधानों के लिए तैयार रहना होगा।
इसे भी पढ़ें
ठंड, कोहरा और प्रदूषण से दिल्ली की हालात गंभीर, ऑरेंज अलर्ट जारी