रांची। केन्द्रीय विद्यालय, सी. सी. एल. राजेन्द्र नगर, हेहल, राँची में ऑर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने से छात्रों को परेशानी हो रही है। दरअसल, इस विद्यालय में 10+2 में केवल CBSE आधारित साइंस की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई की सुविधा नहीं है। वर्षों से इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भी आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है।
दूसरे स्कूल में जा रहे छात्रः
आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई न होने के कारण आस-पास के छात्रों को दूसरे विद्यालयों में जाना पड़ रहा है। इस कारण अधिकांश छात्रों का अध्ययन बाधित हो रहा है। खासकर छात्राओं को दूसरे स्कूल में जाने में दूरी के कारण कठिनाइयाँ आ रही हैं। साथ ही, दूसरे विद्यालयों की फीस ज्यादा होने के कारण भी परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़ें