फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम लागू,
रांची। नीट यूजी के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। इस बार से परीक्षा में फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम लागू किया है। मतलब परीक्षार्थियों की पहचान अब चेहरे से की जायेगी। जिनके चेहरे का मिलान नहीं होगा, उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।
एनटीए एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि छात्र आधार अपडेट कराने के बाद नीट के लिए आवेदन करें।
मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होती है परीक्षाः
मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा में इस बार चेहरे का मिलान किया जाएगा। इस परीक्षा में फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों के चेहरे का मिलान नहीं हो सका, तो उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।
बताते चलें कि नीट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराई जाती है। पिछले वर्ष नीट परीक्षा को विवादों के चलते सुर्खियों में रही थी।
विवादों के कारण नई व्यवस्थाः
विवाद से बचने के लिए फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब परीक्षार्थी के चेहरे की पहचान करने का प्रावधान किया गया है। चेहरों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक निगरानी टेक्नो लॉजी का उपयोग किया जाएगा।
बायोमेट्रिक निगरानी की नवीनतम तकनीक है। इसके तहत परीक्षार्थियों की पहचान करने के लिए शारीरिक विशेषताओं का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण एनटीए आधार को अपडेट करने को कहा है।
आधार अपडेट होना जरूरीः
एक्सपर्ट ने भी अभ्यर्थियों को आधार अपडेट करा कर आवेदन करने की सलाह दी है। आधार अपडेट नहीं रहने के कारण आवेदन जमा करने में परेशानी हो रही है। इस कारण आवेदन जमा करने की रफ्तार काफी धीमी है।
एक्सपर्ट ने कहा है कि आवेदन के समय स्टूडेंट्स को अपना मोबाइल नंबर व इमेल आईडी भरना होगा। मोबाइल का सही व हमेशा एक्टिव होना जरूरी है। इन्हीं पर ओटीपी आएगा। इसी मोबाइल नंबर के जरिये काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी चलेगी।
आधार केंद्र पर स्टूडेंट्स की भीड़ :
आधार अपडेट को लेकर आधार केंद्रों पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ रही है। नीट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आधार केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
यहां पर भी भीड़ अधिक रहने के कारण आधार अपडेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही समय भी अधिक लग रहा है।
इसे भी पढ़ें
नीट-यूजी : एनटीए 14 विदेशी शहरों में पांच मई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा