पटना, एजेंसियां। बिहार के मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज के बहार एक दर्दनाक घटना घटी। जहां कॉलेज गेट नंबर 3 के पास कचरे के ढेर से एक नवजात का शव मिला। शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो देखते ही पुलिस ने शव को बरामद किया और जांच शुरू कर दी है।
क्या कहा स्थानीय लोगो ने
स्थानीय लोगो के मुताबिक, कुत्ते घंटों तक शव को नोचते रहे, लेकिन अस्पताल प्रशासन या SKMCH ओपी की ओर से उन्हें भगाने की कोई कोशिश नहीं की गयी। जब लोगों ने देखा तब तक शव का सिर और पैर पूरी तरह कुत्तों ने खा लिया था, सिर्फ शरीर और हाथ बचे थे।
इसे भी पढ़ें
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर