गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी के लटकट्टो से एक दर्दनाक घटना सामने आयी हैं। जहां रफ़्तार के कहर ने ली 6 लोगों की जान। दरअसल एक स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक और बाइक से जा टकराई और उसके बाद पेड़ को टक्कर मार दी। इस घटना से स्कॉर्पियो में मौजूद 4 लोग और बाइक पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है।
बता दे टक्कर इतना जोरदार था कि स्कार्पियो सवार लोगों के शवों को निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल कर घंटों में मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका है। फिलहाल पुलिस स्कार्पियो सवार लोगों की पहचान में जटी हुई है।
इसे भी पढ़ें