खूंटी। खूंटी पुलिस ने PLFI के 2 उग्रवादियों को पकड़ा है। ये किसी बड़ी योजना को अंजाम देने की फिराक में थे। कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल में उन्हें गिरफ्तार किया। पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान विकास गोप और निमेश गोप के रूप में हुई है।
दोनों रोन्हे गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देसी राइफल, 8 एमएम के 2 कारतूस, 7.65 एमएम के 9 कारतूस, 2 मोबाइल फोन और पीएलएफआई के पर्चे बरामद किए हैं।
29 दिसंबर की गोलीबारी में शामिल थेः
पुलिस के अनुसार दोनों उग्रवादी 29 दिसंबर को खूंटी के 2 शोरूम पर दहशत फैलाने के लिए की गई गोलीबारी में शामिल थे। इस वारदात को होटवार जेल में बंद पीएलएफआई उग्रवादी शिवकुमार साहू उर्फ चरकू गिरोह के निर्देश पर अंजाम दिया गया था।
खूंटी के एसपी को मिली थी सूचनाः
खूंटी के एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि रोन्हे जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादी किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इसके बाद एसडीपीओ ख्रिास्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।
एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि इस अभियान में पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में पीएलएफआई के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान तेज किया गया है। इन गिरफ्तारियों से संगठन को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार उग्रवादियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें