नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। यह योजना दिल्ली के निवासियों को घर बैठे ही सुविधाएं प्रदान करेगी।
महिलाओं के बैंक खातों में कितना रुपये दिए जाएंगे
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने उनके बैंक खातों में 2100 रुपये दिए जाएंगे। महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कल से शुरू होगा, और इसके लिए उम्मीदवार के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की टीम घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिल सके।
केजरीवाल ने बुजुर्गों को लेकर क्या घोषणा की
साथ ही, केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ की भी घोषणा की, जिसके तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य उन बुजुर्गों को सहायता देना है जिनके पास इलाज का खर्च उठाने का साधन नहीं है। पंजीकरण प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए बुजुर्गों को भी दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह दोनों योजनाएं दिल्ली की आम जनता के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं और इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को पूरी तरह से सरकारी सहायता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
अखिलेश-केजरीवाल की सियासी दोस्ती, कांग्रेस के लिए बढ़ी टेंशन