गाबा टेस्ट खत्म होते ही अश्विन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
ब्रिसबेन, एजेंसियां। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए हैं। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अनिल कुंबले ने 953 विकेट लिए हैं। अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। गाबा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
अगला स्पिनर कौन:
भारत के पास अभी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर में पहला नाम वॉशिंगटन सुंदर का है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे। भारत का स्पिन डिपार्टमेंट ट्रांजिशन फेज से गुजरने वाला है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का अगला साइकल 2025 से 2027 तक चलेगा। टीम के पास डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के तनुष कोटियान के रूप में एक ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें