गुरुग्राम, एजेंसियां। फेमस रैपर और सिंगर बादशाह का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना भारी पड़ गया, और ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। जानकारी के अनुसार, बादशाह गुरुग्राम में अपनी थार गाड़ी में रॉन्ग साइड ड्राइव कर रहे थे, जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान काटा।
हालांकि, बादशाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि वह गाड़ी नहीं चला रहे थे और ना ही उनकी थार गाड़ी थी। उन्होंने लिखा, “हम हमेशा जिम्मेदारी के साथ गाड़ी चलाते हैं। भाई थार तो है भी नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था।”
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बादशाह की गाड़ी रॉन्ग साइड में ड्राइव की गई थी और वह एयर पॉल्यूशन के नियमों का उल्लंघन भी कर रही थी। हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि गाड़ी बादशाह के नाम पर नहीं थी, लेकिन वह उसमें मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ड्रोन से रखी जाएगी चालकों पर नजर